दरभंगा, जनवरी 27 -- बिहार के दरभंगा जिले में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। यहां दो मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच पत्थरबाजी की घटना हुई है। इस पत्थरबाजी में कुछ लोगों के जख्मी होने की बात भी मीडिया रिपोर्ट में कही जा रही है। एक विशेष समुदाय पर पत्थरबाजी का आरोप लगा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि डीजे बजाने को लेकर यह झड़प हुई और फिर पत्थरबाजी की गई है। हालांकि, जिले के एसएसपी ने कहा है कि मोटरसाइकिल को लेकर यह पूरा विवाद हुआ है। घटना अलीनगर थाना क्षेत्र के जयंतीपुर गांव में हुई है। पत्थरबाजी और तनाव के बाद बेनीपुर एसडीपीओ समेत भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती की गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिन्दू पक्ष का कहना है कि रविवार को डीजे पर 'जय श्री राम' गाना बजाने को लेकर वि...