नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणभेरी बज चुकी है। एनडीए के सहयोगी दलों ने अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है, जबकि महागठबंधन में अभी भी सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि अगर एनडीए सत्ता की कुर्सी पर काबिज होता है, तो बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? इस सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुलकर बात की है। 'आज तक' से बात करते हुए अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि चुनाव के बाद विधायक दल ही तय करेगा कि बिहार का सीएम कौन होगा। उन्होंने किसी खास नेता का नाम लेने से परहेज किया। शाह ने आगे जोर देकर कहा कि पिछली बार जेडीयू की सीटें कम होने के बावजूद हमने नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री पद सौंपा था। इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिव...