निज संवाददाता, मई 1 -- बिहार में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत उद्योग लगाने के लिए उद्योग विभाग से कर्ज लेने वाले उद्यमियों से सूद समेत ऋण वापसी के लिए विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। 300 से अधिक उद्यमियों के खिलाफ विभाग ने ऋण वापसी के लिए नोटिस भेजा है। 400 उद्यमियों ने ऋण लेने के बाद एक किस्त की राशि भी विभाग में जमा नहीं करवाई है। ऋण वापस नहीं करने वाले 50 से अधिक उद्यमियों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग को इन उद्यमियों से 17.94 करोड़ रुपए की वसूली करनी है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत वर्ष 2018-19 और उसके बाद के वित्तीय वर्ष में उद्यमियों के दिए गए ऋण राशि सरकार के निर्देशानुसार समय पर ऋण वापसी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है। सरकार के निर्देशानुसार उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को ऋण ब...