टिहरी, नवम्बर 14 -- भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार के चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की। कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष उदय रावत के नेतृत्व में हनुमान चौक पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरण किया। जिलाध्यक्ष उदय रावत ने कहा कि बिहार में मिली भारी जीत से कार्यकर्ताओं में नया जोश भरा है। कहा कि बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताकर भारी बहुमत से जीत दिलाई है। कहा कि बिहार के चुनाव का असर 2027 में उत्तराखंड में होने वाले चुनाव में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद रावत, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र डोभाल, मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, थौलध...