मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर के पताही रूप गांव में धंधेबाज भोला ठाकुर के ठिकानों पर छापेमारी कर शनिवार की शाम 1114 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है। सदर थाने की इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि धंधेबाजों ने शराब की एक बड़ी खेप मंगाई है। उसे पताही रूप गांव में छुपाकर रखा गया है। इस सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की। शराब बरामद हुई। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस धंधे में भोला ठाकुर के अलावे और कौन-कौन शामिल है। खेप कहां से मंगाई गई थी और कहा सप्लाई करने की तैयारी थी। इधर, सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पुलिस के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कवायद की जा रही है। फरार धंधेबाज की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...