कार्यालय संवाददाता, मार्च 11 -- बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन में अंडा दिए जाने पर रोक लगा दी गई है। मांसाहारी भोजन करने वाले स्कूली बच्चों को शुक्रवार को अंडा नहीं मिलेगा। मध्याह्न भोजन योजना निदेशक साहिला ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मध्याह्न भोजन योजना) को पत्र लिखा है। बता दें कि निर्धारित मेनू के अलावा उनके पोषण को ध्यान में रखकर शुक्रवार को एक उबला अंडा दिया जाता है। निर्देश में कहा गया है कि बच्चों को शुक्रवार को अंडा की जगह मौसमी फल सेव या केला दिया जाएगा। मालूम हो कि केंद्रीय पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बिहार समेत सभी राज्यों को बर्ड फ्लू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इसी आलोक में यह निर्देश जारी किया गया है। निदेशक ने कहा है कि सभी ...