नाथनगर, नवम्बर 24 -- बिहार के भागलपुर में असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जिसे पुलिस ने पूरी मुस्तैदी से नाकाम कर दिया है। इलाके में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कैंप कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। इलाके में घटना को लेकर तनाव है पर स्थिति नियंत्रण में है। शांति समिति की बैठक बुलाई गई है। मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर मोड़ स्थित एक धार्मिक स्थल पर रविवार की रात बजरंगबली की प्रतिमा को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है जिसे स्थानीय पुलिस प्रशासन ने समय पर पहुंचकर उन लोगों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया। पुलिस प्रशासन ने इलाके में शांति बहाल करने का काम किया है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों को सोमवार सुबह हुई तब जाकर स्थानीय पुलि...