नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- जसीडीह-झाझा रेलखंड पर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के लिए रेलवे बोर्ड ने केंद्रीय संयुक्त सचिव स्तर के पांच अधिकारियों की टीम बनाई है, जो रविवार से ही घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। टीम 72 घंटे में रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट देगी।वंदे भारत और जनशताब्दी दूसरे मार्ग से गई पटना-हावड़ा मेल लाइन पर परिचालन ठप रहने से सोमवार पटना से खुलने वाली वंदे भारत और जनशताब्दी को भी डायवर्ट किया गया। जिस कारण 22347 पटना-हावड़ा वंदे भारत 3 घंटे 49 मिनट की देरी से हावड़ा पहुंची। वापसी में 12023 हावड़ा पटना जनशताब्दी 6 घंटे की देरी से खुली, जो देर रात को पटना जंक्शन पहुंची। इसके अलावा 12351 राजेंद्र नगर टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे की देरी से हावड़ा पहुंची। वहीं 22348 हावड़ा पटना वंदे भारत 1 घंटे 57 मिनट की दे...