जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- जमशेदपुर। जसीडीह और झाझा स्टेशन के बीच मलगाड़ी बेपटरी होने से टाटानगर की ट्रेनों का भी परिचालन प्रभावित हुआ है रविवार सुबह टाटानगर बक्सर एक्सप्रेस को धनबाद कोडरमा तिलैया और नालंदा होकर बक्सर भेजा गया जबकि आरा दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस अनिश्चित लेट चल रही है और बक्सर बिलासपुर एक्सप्रेस के 5 घंटे से ज्यादा लेट चलने की सूचना है इसके अलावा दिल्ली मुंबई मार्ग से भी आधार दर्जन ट्रेन रविवार को लेट से टाटानगर आई जिससे सैकड़ो यात्रियों को परेशानी हुई। इधर, बिहार के यात्रियों की सुविधा में टाटानगर स्टेशन पर हेल्फडेस्क बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...