देवघर, अप्रैल 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि झारखंड-बिहार की सीमा पर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कटोरिया थाना क्षेत्र के कलोथर जंगल में मंगलवार देर रात पुलिस इनकाउंटर में कुख्यात नक्सली 35 वर्षीय रमेश टुडू उर्फ टेंटुआ को मंगलवार देर रात मारा गिराया गया है। मृतक कुख्यात पर देवघर जिले के कई थाने में भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। जसीडीह पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जसीडीह थाना क्षेत्र में हत्या, लूट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के गंभीर मामलों में टेंटुआ वांछित था। जमुई जिला के चकाई, सोन्हो, चरकापत्थर, बरहेट, गिरीडीह, देवघर, जसीडीह व कुंडा थाना में दर्जनों संगीन मामले उसके विरूद्ध दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार जसीडीह थाना क्षेत्र के बढ़ौनिया, खिजुरिया गांव में लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसको लेकर पुलिस न...