लखनऊ, नवम्बर 5 -- बसपा सुप्रीमो मायावती गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगी। वह कैमूर जिले के भभुआ में एक बड़ी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। इस रैली में आसपास के जिलों और विधानसभा क्षेत्रों के लोग भी शामिल होंगे, जिनके बीच मायावती बसपा उम्मीदवार के लिए वोट मांगेंगी। बिहार विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अकेले दम पर मैदान में उतरी है। पार्टी लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हुई है। मायावती के अलावा, बसपा के अन्य प्रमुख नेता भी पहले से ही बिहार में प्रचार कर रहे हैं। इनमें राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर रामजी गौतम और अनिल सिंह शामिल हैं। बसपा इस चुनाव में अपनी मजबूत जगह बनाने के लिए जोर-शोर से प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...