पटना, नवम्बर 28 -- बिहार में माफिया सिंडिकेट की कमर तोड़ने का पूरी तैयारी कर ली गई है। नीतीश सरकार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने खुले मंच से ऐलान कर दिया है कि राज्य में तीन तरह के माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। जिसमें जमीन माफिया, शराब माफिया और बालू माफिया शामिल है। सम्राट ने कहा कि अभी तक 400 माफिया को चिह्नित किया जा चुका है। 1200 की नई लिस्ट भी बन गई है। कोर्ट से आदेश लेकर ऐसे लोगों को पस्त करूंगा और जेल में डालने का काम करेंगे। ये बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना के कुम्हरार विधानसभा में आयोजित भव्य और विशाल 'कार्यकर्ता सम्मान समारोह' में कही। साथ ही एनडीए की प्रचंड विजय के लिए कार्यकर्ताओं का आभार तथा उन्हें धन्यवाद देते हुए अभिनंदन किया। सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और सख्त की जाएगी। सीसीटीवी कैमरे लगाए...