पूर्णिया, जून 16 -- Monsoon In Bihar: भीषण गर्मी का कहर झेल रहे बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है। बिहार में मॉनसून की एंट्री को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्णिया होकर बिहार में दस्तक देने के लिए मानसून तैयार है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटे के दौरान मानसून पूर्णिया के रास्ते बिहार में प्रवेश करेगा। पिछले साल भी मानसून 20 जून को पहुंचा था। इस बार भी ज्यादा लेट नहीं हुआ है। 15 जून के बाद ही मानसून के बरसने की संभावना रहती है। पूर्णिया के आसमान में फिलहाल बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि मानसून के लायक कंडीशन बन चुका है। सब कुछ ठीक रहा तो अगले कुछ घंटे के दौरान मानसून की झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी। यह भी पढ़ें- बिहार के उत्तर में ठनका और बारिश, दक्षिण के लोगो...