कार्यालय संवाददाता, जनवरी 28 -- बिहार के भागलपुर जिले में एक महिला सिपाही की गंदी तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बदमाशों ने बिहार पुलिस में चयनित एक नवनियुक्त महिला सिपाही की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर उसकी अश्लील तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता की मां ने बरारी थाने में भागलपुर और पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के दो युवकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उसका चयन बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर हुआ। नौकरी लगने के बाद से ही दो युवक उसे लगातार फोन कर परेशान कर रहे थे और शादी के लिए अनुचित दबाव बना रहे थे। यह भी पढ़ें- Uबिहार के छपरा में इंजीनियर की गोली मारकर हत्या, आप...