नई दिल्ली, मई 16 -- बिहार में महिलाओं के लिए खास पिंक बस सेवा की शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना में शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर पिंक बसों को रवाना करेंगे। इन बस का संचालन बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की ओर से कराया जा रहा है। पहले चरण में 20 मिनी पिंक बसें आ चुकी हैं। इन्हें पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया में चलाया जाएगा। जानकारी के अनुसार पहले चरण में पटना में 8, मुजफ्फरपुर में 4 और गया, भागलपुर, दरभंगा एवं पूर्णिया में 2-2 पिंक बसों का संचालन किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में 80 पिंक बसें चलाने की योजना है। सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना स्थित एक अणे मार्ग से पिंक बसों को हरी झंडी दिखाएंगे। यह भी पढ़ें- पटना में पिंक बसों का क्या होगा रूट, टाइमिंग और किराया कितना होगा; ज...