हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 26 -- बिहार के लोगों को बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है। देवी दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्र चल रहा है। इस बीच राजनीतिक दिग्गजों के ताबड़तोड़ दौरे और बड़े-बड़े फैसलों से बिहार का सियासी पारा काफी चढ़ गया है। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार महासमर के आसार दिख रहे हैं। सब तरफ से इसकी पुरजोर तैयारी भी चल रही है। रणक्षेत्र में सियासी सूरमाओं के उतरने का सिलसिला तेज हो गया है। दोनों प्रमुख गठबंधन एनडीए और महागठबंधन एक-दूसरे को पटखनी देने को कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन बिहार दौरे पर आ रहे हैं। वे शुक्रवार को बेतिया में भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन और शाम में पटना में प्रदेश नेताओं के साथ बैठक करेंगे। शनिवार को समस्तीपुर के सरायरंजन और अररिया जिले के फारबिसगंज में भाजपा...