भभुआ, नवम्बर 7 -- किया दावा, चैनपुर में महागठबंधन के प्रत्याशी बाल गोविंद ही रहेंगे कहा, बाल गोविंद के पक्ष में 9 नवंबर को तेजस्वी यादव करेंगे सभा चैनपुर, एक संवाददाता। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इसके नेता तेजस्वी होंगे। प्रथम चरण के चुनाव में महागठबंधन को 80 सीटें मिलने वाली है। महागठबंधन के पक्ष में लोगों ने खूब वोट दिया है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। यह बातें हाटा में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने शुक्रवार को हाटा के हाई स्कूल के मैदान में चुनावी सभा में कही। उन्होंने दावा किया कि चैनपुर में महागठबंधन ने प्रत्याशी बाल गोविंद बिंद को बनाया है। आपलोग इन्हें वोट देकर जिताइए। उन्होंने कहा कि इस मद्दे पर तेजस्वी यादव से बात हो गई है। उनके कहने पर मैंने अपने भाई को चुनाव मैदान से हटाकर राजद को समर्थन किया ह...