पटना, मई 5 -- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी ने कहा कि भाजपा को हराकर बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है। सोमवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचे माकपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सांप्रदायिक ताकतों को रोकना है। माकपा कांग्रेस समेत अन्य सहयोगी दलों के साथ बिहार चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने को तैयार है। जमाल रोड स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में उन्होंने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह में मदुरै में माकपा की 24वीं पार्टी कांग्रेस हुई। इसमें पूरे भारत और प्रत्येक राज्य में वामपंथी, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों की एकता बनाकर आरएसएस नियंत्रित भाजपा और उसके सहयोगियों को हराने का आह्वान किया गया। इस आह्वान की पहली परीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव में होगी। माकपा इस बात ...