बेगुसराय, सितम्बर 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। 17 सितंबर को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव बेगूसराय पहुंचे रहे हैं। उस दिन वे बरौनी व बेगसूराय सदर में दो जगहों पर बिहार अधिकार यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारी व सफलता का जायजा लेने के लिए औरंगाबाद के सांसद-सह-युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुशवाहा बेगसूराय सर्किट हाउस पहुंचे। सांसद ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव 17 सितंबर को बिहार अधिकार यात्रा के दौरान बेगूसराय में ढाई बजे दिन में सिमरिया राजेंद्र पुल पर पहुंचेंगे। वहां से हजारों राजद के कार्यकर्ता उनका अगवानी करेंगे। उसके बाद वे बरौनी प्रखंड के बरियाही गांव के मैदान में एक संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उसके बाद वे सीधे सदर प्रखंड के कंकौल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में साढ़े चार बजे शाम में संवाद कार्यक्...