पटना, अक्टूबर 7 -- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि इस चुनाव में महागठबंधन की सरकार बननी तय है। विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री और वे उप मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने साफ किया कि रविवार को हुई महागठबंधन की बैठक में सीटों को लेकर सभी सहयोगी दलों में लगभग सहमति बन चुकी है। एनडीए में जाने के कयास पर उन्होंने कहा कि वीआईपी महागठबंधन का हिस्सा है। राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी प्रदेश में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ वोट और सरकार बनाने का नहीं, बल्कि यह चुनाव बिहार के बदलाव का और प्रदेश के बेहतर भविष्य का चुनाव है। उन्होंने महागठबंधन में किसी तरह के तकरार से इनकार किया और कहा कि महागठबंधन एकजुट और मजबूत है। हम सभी सहयोगी मिलकर चुनाव लड़ेंगे औ...