हाजीपुर, नवम्बर 4 -- राजापाकर । संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के भलुई पंचायत स्थित भलुई हाट परिसर में महागठबंधन के उम्मीदवार मोहित पासवान के पक्ष में सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा सहित अनेक भाकपा एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने आम सभा को संबोधित किया। महागठबंधन उम्मीदवार मोहित पासवान को हसुआ एवं गेहूं की की बाली छाप पर बटन दबाकर विधानसभा भेजने की अपील की। डी राजा ने कहा कि यह विधानसभा का चुनाव पूरे देश का महत्वपूर्ण चुनाव है। एनडीए सरकार हटाना है और महागठबंधन की सरकार बनानी है। उन्होंने एक नारा भी दिया, बदलो सरकार बदलो बिहार' जोर देकर कहा कि महागठबंधन की सरकार जरूर बनेगी। नीतीश जी जा रहे हैं। मोदी जी अमित शाह बिहार बार-बार आ रहे हैं। उनके पास और कोई काम नहीं हैं। मोदी जी बोल रहे हैं जंगल राज है। क्या हमारे देश के आदिवासी सहित विभिन्न ...