मुंगेर, मई 10 -- मुंगेर, एक संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार कांग्रेस के सह संगठन प्रभारी शाहनवाज आलम से तारापुर विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी राजेश मिश्रा, समाजसेवी, फर्रह शकेब और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, मुंगेर के पूर्व जिलाध्यक्ष तारिक अनवर ने खगड़िया सर्किट हाउस में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बिहार की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। इसकी जानकारी वहां से लौटकर आने के बाद फर्रह शकेब एवं तारीक अनवर ने शुक्रवार को दी। शाहनवाज आलम ने कहा कि, बिहार में एनडीए सरकार ने युवाओं, महिलाओं और श्रमिक वर्ग के साथ लगातार विश्वासघात किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि, आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा और जनता एनडीए के कुशासन को उखाड...