मुंगेर, अगस्त 5 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर विधानसभा मुंगेर जमालपुर पथ स्थित विवाह भवन परिसर में सोमवार की शाम मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से अति पिछड़ा सम्मान समारोह का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष मो. इनामुल हक ने की, तथा संचालन जमालपुर के बीडी चौरसिया ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित एवं विशिष्ट अतिथि जमालपुर विधायक डॉ. अजय कुमार सिंह थे। मौके पर शशि भूषण पंडित ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी जी सभी के हक की बात करते हैं। जनसंख्या के हिसाब से जिनकी जितनी हिस्सेदारी है, राजनीति में उतनी ही भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में इसबार महाठबंधन की सरकार पूर्ण बहु...