मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता/मृत्युंजय बिहार में सिर्फ 0.2 प्रतिशत ही मलेरिया की जांच की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की समीक्षा में यह बात सामने आई है। मलेरिया जांच नहीं होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य मलेरिया विभाग को पत्र लिखा है और इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र के बाद राज्य वेक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग ने मुजफ्फरपुर सहित सभी जिलों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया है। केंद्रीय मंत्रालय का कहना है कि मलेरिया की वार्षिक रक्त जांच का दर सात प्रतिशत तय है, लेकिन राज्य में 0.02 प्रतिशत ही जांच की जा रही है। इसमें तेजी लाने की जरूरत है। क्षेत्रीय अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सरिता शंकर का कहना है कि सभी जिलों को अधिक से अधिक मलेरिया जांच करने का निर्द...