मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार में मलेरिया का गंभीर खतरा है। इसकी रिपोर्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य स्वास्थ्य विभाग को भेजी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बिहार को मलेरिया मामले में श्रेणी-1 में रखा है। इसके बावजूद मुजफ्फरपुर सहित 12 जिलों में मलेरिया की जांच नहीं हो रही है। इस पर मलेरिया विभाग के अपर निदेशक ने इन जिलों के जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी को शोकॉज करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा है। अपर निदेशक ने कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बिहार के 12 जिलों में हर महीने मलेरिया की 500 जांच भी नहीं हो रही है। हर जिले में कुल जनसंख्या के सात फीसदी लोगों की मलेरिया जांच का नियम है। ओपीडी में बुखार के आने वाले मरीजों की मलेरिया जांच भी करनी है। जिन जिलों में म...