गया, जनवरी 29 -- बिहार में मरीज को लाने गई एक एंबुलेंस के पलट जाने के बाद भारी बवाल हो गया। नाराज लोगों ने एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी ( इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) को पीट-पीट कर मार डाला है। वारदात गया जिले के बथानी की है। 30 साल के मृतक का नाम कुंदन कुमार बताया जा रहा है। इस पूरे मामले में मरीज के परिजनों और आसपास के लोगों पर पीटने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, बथानी थाना क्षेत्र के ढकनी बी से एक मरीज को लाने के लिए यह एम्बुलेंस गया था। बताया जा रहा है कि गाड़ी बैक करने के दौरान मरीज सहित एंबुलेंस पलट गया। इसके बाद मरीज के परिजन और कुछ स्थानीय लोग भड़क गए। भड़के लोगों ने कुंदन कुमार को पीट-पीट कर मार डाला। कुंदन कुमार नालंदा जिला के परवलपुर थाना क्षेत्र के एक सारी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें- जनता से बड़े CM हैं......