निज संवाददाता, अगस्त 20 -- बिहार में मधुमक्खियों ने हमला कर एक किसान को मार डाला है। घटना पूर्णिया जिले की है। यहां सिमुलतला थाना क्षेत्र के मौनतरी जंगल में मंगलवार की सुबह मवेशी चराने गए पांच लोगों पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। इस हमले में एक किसान की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक किसान लीलावरण गांव के शंकर यादव थे। ग्रामीणों के अनुसार सुबह 10 बजे मौनतरी जंगल में क्षेत्र के लीलावरण गांव निवासी 55 वर्षीय किसान शंकर यादव, जयनाथ यादव की पत्नी 50 वर्षीय देवंती देवी, जयराम यादव की पत्नी 48 वर्षीय सुमंती देवी, 20 वर्षीय प्रकाश यादव तथा 20 वर्षीय दीपू यादव पांच लोग मवेशी चराने गए थे। इसी दौरान मधुमक्खियों का झुंड उन पर टूट पड़ा। यह भी पढ़ें- छाता लेकर निकलें, बिहार के कई जिलों में 2 दिन बारिश; पटना में कैसा रहे...