पटना, जून 30 -- बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अलग-अलग विभागों के 60 अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के 38 और खान एवं भूतत्व विभाग के 22 अधिरकारियों शामिल हैं। मद्य निषेद के जिन अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। उसमें 14 अधीक्षक, तीन एआईजी, चार जिला अवर निबंधक और 17 अवर निबंधक शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक उमाशंकर प्रसाद को शिवहर का मद्य निषेध अधीक्षक बनाया गया है। लाला अजय कुमार सुमन को नालंदा, नित्यानंद प्रसाद को अरवल, रणधीर कुमार सिंह को सुपौल, सीमा चौरसिया को पश्चिम चंपारण (बेतिया), मनोज कुमार सिंह को समस्तीपुर, गौतम कुमार को कैमूर, शशांक को सीवान, दिलीप कुमार पाठक को जहानाबाद और अविनाश प्रकाश को शेखपुरा की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा विद्यानंद उपाध्याय को एससीआइ इंडिया रायपुर रजौन बांका,...