लखनऊ, नवम्बर 8 -- राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग की कार्रवाई के कारण मेरठ से बिहार जा रहे 115 मजदूर सरोजनी नगर में फंस गए। विभाग ने शनिवार सुबह आगरा एक्सप्रेस वे पर क्षमता से अधिक सवारियां और सामान (ओवरलोडिंग) ले जा रही एक निजी बस को सीज कर दिया। यात्रियों का कहना है कि वे मतदान के लिए बिहार जा रहे थे। उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था तक नहीं की गई। विभाग का कहना है कि रोडवेज की दो बसों की व्यवस्था की गई थी, पर उससे यात्री नहीं गए। हापुड़ स्थित अमन ट्रैवल्स की बस मेरठ से किशनगंज (बिहार) जा रही थी। बस में पुरुष, महिलाएं और बच्चों सहित कुल 115 यात्री सवार थे। अंदर और बस के ऊपर सामान भी काफी लदा था। परिवहन विभाग की टीम ने जब बस की जांच की तो 54 सीटर बस में दोगुनी सवारी और बस के अंदर और ऊपर बुरी तरह से सामान लदा पाया। इस पर...