महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्रम प्रवर्तन अधिकारी गणेश सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा की गई है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को होगा। बिहार राज्य के ऐसे मतदाता जो महराजगंज जनपद के किसी निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकानों, औद्योगिक उपकम या कारोबार, व्यवसाय में नियोजित हैं उनको अवकाश स्वीकृत किया जाना है। ऐसे नियोजित/कार्यरत प्रत्येक कामगार को मतदाता दिवस के दिन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 135 ख के प्रावधान के अनुसार सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाना है। बिहार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित जिलों का नाम, जिनमें मतदान की तिथि को सवैतनिक अवकाश अनुमन्य किया जाना है। जिसमें प्रथम चरण में छह नवंबर को ग...