पटना, जुलाई 15 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव से पहले चुनाव आयोग बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण करवा रहा है। वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर राज्य में सियासत गरम है और बीजेपी को भी इस गर्मी का एहसास है। बिहार बीजेपी के प्रदेश महासचिव (संगठन), भीखू भाई दलसानिया ने सोमवार को 26 राज्यों के पदाधिकारियों के एक अहम बैठक की है। इस बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को टास्क दिया कि वो अपने-अपने राज्यों में जाकर मतदाताओं से मिलें, उनकी शिकायतों को दूर करें और इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीजेपी के समर्थकों को इनरॉल होने की प्रक्रिया में मदद करें। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर बीजेपी को भी एक टेंशन है। वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर बीजेपी की टेंशन यह है कि विपक्षी पार्टियां लगातार कह रही हैं कि इससे बड़ी संख्या में मतदाता वोटर लिस्ट से...