नई दिल्ली, जुलाई 22 -- बिहार में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में अब भी 43 लाख 92 हजार 864 मतदाता अपने पता पर नहीं मिल रहे हैं। ये राज्य के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं का 5.66 प्रतिशत हैं। वहीं, 29.62 लाख मतदाताओं (3.77 प्रतिशत) की जानकारी भी राजनीतिक दलों को दी गई है जिन्होंने अबतक अपना गणना फॉर्म भर कर जमा नहीं किये हैं। जबकि, गणना फॉर्म जमा करने को लेकर चार दिन शेष रह गए हैं। सोमवार को चुनाव आयोग ने बताया कि राजनीतिक दल सहित पूरी चुनाव मशीनरी इस बात का प्रयास कर रही हैं कि कोई भी मतदाता एक अगस्त को प्रकाशित होने वाले प्रारुप मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न हो। आयोग के अनुसार, राज्य में अबतक 7 करोड़ 16 लाख 3 हजार 218 मतदाताओं (90.67 प्रतिशत) के गणना फॉर्म प्राप्त हो चुके हैं। बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण के...