संवाददाता, अगस्त 5 -- बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) कार्य के बाद बीते 1 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। इसके बाद बेगूसराय में वर्षों पूर्व मृत हो चुके लोगों के भी नाम मतदाता सूची में रहने की बात सामने आई है। मामला तब सामने आया जब मतदाता पुनरीक्षण कार्य के समापन के बाद प्रकाशित वोटर लिस्ट लोगों के हाथ लगी। यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वायरल खबर की पुष्टि मृतकों के परिजनों के द्वारा कर दी गई। उनका भी नाम मतदाता सूची में है जिनकी मौत 14 वर्ष पूर्व हो चुकी है। यह लापरवाही किसने की यह तो जांच का विषय है। लेकिन, मृत व्यक्ति के परिजनों द्वारा बताया गया कि उनके यहां कोई बीएलओ आए ही नहीं। सुना था कि हर घर में बीएलओ आएंगे। किसने यह गलती की है यह उन्हें पता नहीं। बलिया विधानसभा क्षेत्र के प्रथम विधायक ब्र...