रांची, जून 28 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बिहार में मतदाताओं के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया के निर्णय को लेकर निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना की है। इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश करार दिया है। झामुमो के महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि यह प्रक्रिया संविधान की मूल भावना के विरुद्ध है और इसका उद्देश्य आदिवासी, दलित, मुस्लिम एवं पिछड़े वर्गों के मतदाताओं को मताधिकार से वंचित करना है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पहले महाराष्ट्र में इसी प्रकार की प्रक्रिया के जरिए मतदाताओं की संख्या बढ़ाकर सत्ता में आई और अब बिहार में गैर-भाजपाई वोटरों की संख्या कम कर चुनाव जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। भट्टाचार्य ने चेताया कि...