हिन्दुस्तान ब्यूरो, नवम्बर 13 -- Bihar Election Result: बिहार में दो चरणों में संपन्न विधानसभा चुनाव के बाद 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। गिनती शुरू होने के दो घंटे के बाद ही चुनाव परिणाम के रुझान सामने आने लगेंगे। चुनाव आयोग ने राज्य में वोटों की गिनती को लेकर 46 मतगणना केंद्रों का गठन किया है। वहीं, सभी 243 सीटों के लिए मतगणना प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। राज्य की सभी 243 सीटों के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू होगी। सबसे पहले सर्विस वोटों (पोस्टल बैलेट) की गिनती शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ही ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, इस चुनाव में 67.10 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस बार की मतगणना में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन किया गया है, जिसके तहत अंतिम दो चरणों की गिनती के पहले सर्विस वोटों की गिनती की प्रक्रिया प...