हिन्दुस्तान संवाददाता, अप्रैल 6 -- बिहार में एक मजार से कुछ ही दूरी पर महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है। रोहतास जिले के सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन शहीद पहाड़ी से पुलिस ने एक महिला की कंकाल बरामद की है। बताया जाता है कि चंदतन शहीद पहाड़ी पर स्थित मजार से करीब 500 मीटर की दूरी पर महिला की शव होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व कंकाल को अपने कब्जे में ली। साथ ही उसकी शिनाख्त में जुट गई है। बताया जाता है कि चंदतन शहीद पहाड़ी पर भ्रमण करने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। लेकिन, महिला की शव पर किसी की नजर नहीं पड़ी। काफी दिनों बाद किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल बरामद की है। कंकाल देखने से प्रतीत होता...