पटना, फरवरी 3 -- बिहार में अब मजदूरों के बच्चों का स्कूल में एडमिशन होगा। ईंट-भट्ठा और सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चों का नामांकन नजदीक के विद्यालयों में कराने का निर्देश जिला पदाधिकारियों को दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने सोमवार को सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। पत्र में यह भी कहा गया है की ईंट-भट्ठा के मालिक भी ऐसे बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करेंगे। डॉ.एस.सिद्धार्थ की तरफ से जो आदेश जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि निरीक्षण में पाया गया है कि जिन बच्चों के माता-पिता ईट-भट्टा, सड़क निर्माण, अन्य सरकारी या गैर सरकारी बड़ी परियोजनाओं में काम करने केे लि अपना गांव छोड़कर कार्यस्थल पर रहते हैं, उन्हें अपने माता-पिता के साथ रहने की बाध्यता की वजह से पढ़ाई से वंचित होना पड़ता है। ...