मधेपुरा, जुलाई 14 -- आलमनगर, एक संवाददाता। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव यात्रा के दौरान रविवार को आलमनगर पानी टंकी मैदान में सभा को संबोधित करते कहा कि बिहार में आमलोग भ्रष्टाचार से परेशान है। प्रदेश के लोग अब बदलाव चाहते हैं। सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं। इससे आम लोग परेशान हैं। उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करना चाहिए। जनता यह नहीं सोचती कि उसके बच्चों को शिक्षा और रोजगार नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जाएगा। 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। जनसुरा...