हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 10 -- बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकारी एजेंसियों ने गुरुवार को दनादन कार्रवाई की। राज्य में तीन सरकारी कर्मचारी घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। वहीं, एक डीएसपी और एक इंजीनियर के यहां भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की गई। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने बीएसईआईडीसी के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के सहरसा, सीतामढ़ी और पटना में 6 ठिकानों पर रेड मारी। वहीं, विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) ने मद्य निषेध विभाग के डीएसपी अभय कुमार यादव के पटना और खगड़िया स्थित आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की। इनके अलावा पटना में शिक्षा विभाग का प्रधान लिपिक अशोक कुमार वर्मा 1 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। उसे एसवीयू ने गिरफ्तार किया। वहीं, किशनगंज में भू-अर्जन कार्यालय के अमीन निरंजन प्रसाद दांगी को एक लाख रुपये की घूस ले...