सीवान, अक्टूबर 31 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और जनशक्ति जनता दल के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर हाईस्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। शिक्षा, स्वास्थ्य और भ्रष्टाचार पर अपनी चिंता को जाहिर किया। कहा कि इन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। प्रदेश के विकास के लिए जनता को जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी पशुपतिनाथ चतुर्वेदी के पक्ष में मतदान करना चाहिए। तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज बिहार में घूसखोरी, भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गए हैं। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं होता। घर से बेघर किए जाने और पार्टी से राष्ट्रीय जनता दल से उन्हें निकाले जाने को लेकर उनका दर्द एक बार फिर छलक गया। कहा कि एक साजिश के तहत पार्टी और घर से बेदखल किया गया है। लेकिन, वे जनता की सेवा के लिए समर्पित है...