मुजफ्फरपुर, जुलाई 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा से ही समाज में जागृति आएगी। यही वह माध्यम है जिससे हम आगे बढ़ सकते हैं। ये बातें वीआईपी सुप्रीमो एवं पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को मुजफ्फरपुर क्लब में कही। वह निषाद शिक्षक कर्मचारी पदाधिकारी संयुक्त मंच के तत्वावधान में आयोजित वीरांगना फूलन देवी स्मृति सभा को संबोधित कर रहे थे। कहा कि एससी-एसटी में शामिल करने पर ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव हो पाएगा। जब पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली में निषाद को आरक्षण का लाभ मिल सकता है तो बिहार में क्यों नहीं। निषाद समाज के शैक्षणिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विषय पर आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में पूर्व मंत्री ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जो समाज की दशा और दिशा तय करता है। बिहार सरकार द्वारा कराई गई जातीय गणना में निषाद समाज बिल्क...