हिन्दुस्तान टीम, जुलाई 13 -- बिहार के पटना जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या कर दी गई है। वारदात पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा गांव में शनिवार रात को हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुरेंद्र केवट के रूप में हुई है। वह पुनपुन के भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके थे। बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने एक के बाद एक, चार गोलियां मारीं। घटना के बाद परिजन उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स ले गए। वहां इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष आरके पाल ने कहा कि फिलहाल परिजन आरोपियों के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। परिजन द्वारा लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छ...