नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार के विधानसभा चुनाव में भाजपा एनडीए की मजबूती का भी प्रदर्शन करेगी। इस रणनीति के तहत उसके बिहार के बाहर के सहयोगी दल भी प्रचार अभियान का हिस्सा बनेंगे। चूंकि यह चुनाव दो गठबंधनों के बीच है इसलिए भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए विपक्षी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन पर भी हमलावर रहेगा। प्रचार अभियान में बिहार के जातीय व सामाजिक समीकरणों के साथ राजनीतिक समीकरणों के जरिए भी भाजपा अपने विरोधियों को घेरेगी। भाजपा नेतृत्व बिहार के विधानसभा चुनावों को पूरी तरह से गठबंधन मोड में लड़ रही है। सारा प्रचार अभियान मसलन सभा, सम्मेलन, रैली पूरी तरह से एनडीए केंद्रित रहेगी। यह अभियान पिछले अभियानों से अलग होगा और हर स्तर पर किसी दल के बजाय एनडीए गठबंधन लड़ता नजर आएगा। ऐसे में केवल बिहार ही नहीं...