नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। बिहार में भाजपा के केंद्रीय चुनाव प्रभारियों की तैनाती के साथ ही चुनाव प्रबंधन के काम में तेजी आ गई है। पार्टी राज्य में व्यापक प्रचार अभियान की तैयारी कर रही है। इसमें केंद्रीय नेताओं के साथ विभिन्न राज्यों के प्रमुख नेता भी उतरेंगे। चुनावों की घोषणा के बाद एक दर्जन से ज्यादा राज्यों के लगभग 50 बड़े नेता सभी विधानसभा क्षेत्रों में संपर्क, सभाएं और रैलियां करेंगे। बिहार में भाजपा ने चुनाव प्रबंधन के लिए दूसरे राज्यों की टीम पहले ही तैयार कर ली है। ये टीमें अपने-अपने तय क्षेत्रों में मोर्चा भी संभाल रही है। इस बीच पार्टी में प्रचार अभियान को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार, दशहरे के बाद पार्टी का राज्यव्यापी प्रचार अभियान शुरू हो जाएगा। इसमें राज्य के सभी नेताओं के साथ के...