कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार शाम को शक्तिपीठ कड़ा धाम में हर्षोल्लास के साथ मां शीतला की पूजा-अर्चना की। वरिष्ठ भाजपा नेता सप्तमी प्रसाद पंडा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में जीत की खुशियों के बीच मिठाई बांटी गई और एक-दूसरे को बधाई दी गई। भाजपा नेता ने कहा कि बिहार की क़ी जीत जनता के विश्वास की जीत है। जनता ने एनडीए की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है,भाजपा बिहार के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी और जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेगी। इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश पांडा, महामंत्री जुगेस पंडा, भाजपा कार्यकर्ता दीपचंद पंडा, त्यागी महराज सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे...