एटा, नवम्बर 14 -- बिहार में भाजपा सरकार बनने पर कस्बा में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी में खुशी की लहर दौड़ गई है। पूर्व चेयरमैन महावीर सिंह राठौर ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बिहार चुनाव को लेकर हुई जीत पर खुशी जाहिर की। मिष्ठान वितरण किया। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी चलाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी। भाजपा मंडल अध्यक्ष सोमेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि यह जीत कार्यकर्ता और बूथ समिति की कड़ी मेहनत की वजह से हुई है। आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से विजयी होगी। अर्जुन सिंह राठौर, बहाल मियां, नरेंद्र सिंह राठौर, राजू वर्मा, ओमपाल यादव, प्रदीप यादव, जौली सिंह राठौर, प्रदीप, सौरभ, शाहनवाज खान, नदीम मियां, कन्हैया वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...