बरेली, नवम्बर 15 -- भाजपा की बिहार चुनाव में प्रचंड जीत पर बरेली के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह है। बरेली महानगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। पटाखे छोड़े और ढोल नागाड़ों की थाप पर झूम उठे। इस दौरान सांसद छत्रपाल सिंह, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, गुलशन आनंद, देवेन्द्र जोशी, प्रभु दयाल लोधी, रेखा श्रीवास्तव, तृप्ति गुप्ता, विष्णु शर्मा, पुष्पेंद्र पटेल, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, अजय चौहान आदि मौजूद रहे। वहीं, बहेड़ी में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटीं। इस दौरान जिला अध्यक्ष सोमपाल शर्मा, पवन शर्मा, दुष्यंत गंगवार, राहुल साहू, निर्भय गुर्जर, कुंवर सेन मौर्य, ज्ञानेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, सुनील रस्तोगी, सत्यपाल शर्मा, हरीश मौर्य...