मऊ, नवम्बर 17 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के अप्रत्याशित जीत पर शनिवार की शाम भाजपा के गोरक्षप्रान्त के क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी एवं मंडल अध्यक्ष हिमांशु राय ने कोपागंज थाना के पास पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर उत्सव मनाया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार विधानसभा में मिली जीत बिहार की जनता की जीत है। पार्टी को ऐसी अप्रत्याशित जीत दिलाई कि विपक्ष बार-बार सोचने को मजबूर होगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो निर्णय लिया जाता है उसे धरातल पर उतारा जाता है। जनता को यह विश्वास है, जिसका नतीजा सबके सामने है। इस अवसर पर मंडल महामंत्री अतुल त्रिपाठी, विवेक, रामननंद सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...