नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज इलेक्शन कमिशन की ओर से ऐलान किया जा सकता है। इस बीच राजनीतिक दल सीट और टिकट बंटवारे के लिए मंथन करने में जुटे हैं। भाजपा की दो दिनों की मीटिंग चली है, जो रविवार को समाप्त हुई है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि इस मीटिंग में 125 सीटों पर चर्चा हुई है। हालांकि भाजपा के 100 से 105 सीट तक ही लड़ने की संभावना है, लेकिन 125 पर मंथन इसलिए हुआ ताकि सीटों के फेरबदल की स्थिति में भी बैकअप प्लान तैयार रहे। बताया जा रहा है कि औसतन एक सीट पर तीन उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया जाएगा। प्रदेश समिति की ओर से बनी सूची को पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड के पास भेजा जाएगा। इस पर अंतिम फैसला संसदीय बोर्ड ही लेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में बिहार के...