एक संवाददाता, मार्च 18 -- अब बिहार में सरेराह एक लड़की की चाकू गोद कर हत्या कर दी गई है। मोतिहारी जिले के रामगढ़वा बाजार के मलाही टोला स्थित ट्रांसफार्मर के समीप सोमवार की देर शाम अंजली कुमारी को चाकू गोदकर हत्या कर दी गयी। वह अपने छोटे भाई के साथ रामगढ़वा बाजार से अपने गांव नवकठवा लौट रही थी। चाकू मारने के बाद युवक चाकू लहराते मेन रोड से भाग गया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग का रहा है। पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मृत युवती नवकठवा गांव निवासी विपीन महतो की पुत्री है। यह भी पढ़ें- बंगाल की खाड़ी में खास सिस्टम से बदलेगा बिहार का मौसम,कब होगी बारिश;IMD ने बताया घटना के संबंध में छोटे भाई ने बताया है कि वह बहन के साथ बाजार से पैदल लौट रहा था। मलाही टोला ट्रांसफार्मर के पास बदमाश ने अचानक बहन पर चाकू ...